10 Best App To Invest In Mutual Funds In India – भारत में म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए ऐप (2024)

Mutual Funds सबसे बेहतरीन निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है जिसमें निवेश करके काफी कम समय में काफी अच्छा रिटर्न किया जा सकता है, वह भी काफी कम समय में। Mutual Funds में निवेश करने के लिए वर्तमान समय में काफी सारे एप्प्स उपलब्ध हैं। अगर आप Mutual Funds में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको 'भारत में म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए ऐप' (10 Best App To Invest In Mutual Funds In India) के बारे में बताने वाले हैं।

  • 10 Best App To Invest In Mutual Funds In India - भारत में म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए ऐप
    • 1. Groww
    • 2. Coin by Zerodha
    • 3. Deciml
    • 4. PayTm Money
    • 5. Kuvera
    • 6. ET Money
    • 7. MyCams
    • 8. ScripBox
    • 9. FundsIndia
    • 10. PaisaBazaar
  • निष्कर्ष!

10 Best App To Invest In Mutual Funds In India - भारत में म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए ऐप

अगर आप म्यचुअल फंड्स में निवेश करने के बारे में सोच रहे हो तो इसके लिए यह जरूरी है की आपके पास म्युचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए एक बेहतर एप्प मौजूद हो। आज के समय में App Store और Play Store पर एक या दो नहीं बल्कि काफी सारे एप्प्स उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हो लेकिन इनमे से केवल कुछ ही एप्प हैं जिन पर भरोसा किया जा सकता हैं। अगर आप उन एप्प्स के बारे में नहीं जानते तो बता दे की वह कुछ इस प्रकार हैं:

1. Groww

Groww वर्तमान समय में भारत में Mutual Funds में निवेश करने क लिए मौजूद सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है जिस पर देश में चलने वाले सभी लोकप्रिय और छोटे-बड़े म्युचुअल फंड्स मौजूद है जिनमें आप आसानी से निवेश कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप न केवल म्युचुअल फंड्स बल्कि स्टॉक मार्केट जैसे अन्य विकल्पों में भी निवेश कर सकते हैं। Groww के द्वारा आपको Trading और Demat Account साथ में ऑफर किया जाता है तो ऐसे में आप इससे बेहद ही आसानी से Trading भी कर सकते हैं।

2. Coin by Zerodha

Zerodha स्टॉक मार्केट ब्रोकर की दुनिया में सबसे बड़े नाम में से एक है लेकिन Zerodha न केवल स्टॉक मार्केट में निवेश करने की सुविधा जरूर को देता है बल्कि साथ में Mutual Funds में निवेश करने की सुविधा भी लोगों को प्रदान करता है। अगर आप Mutual Funds में निवेश करने में रुचि रखते हैं तो इसके लिए आप Zerodha के Coin App का इस्तेमाल कर सकते है जो Play Store और App Store दोनों पर मौजूद हैं। Coin App पर Equity, Debt और Hybrid तीनो तरह के Funds मौजूद हैं।

3. Deciml

Deciml वर्तमान समय में भारतीय बाजार में मौजूद सबसे नए लेकिन रोचक म्युचुअल फंड्स ब्रोकर प्लेटफॉर्म्स में से एक है जिसके द्वारा काफी कम अमाउंट भी आसानी से स्टॉक मार्केट में निवेश किया जा सकता है। Deciml अपने आपको एक Saving + Investment App के तौर पर पेश करता हैं जिसके द्वारा आप आसानी से अपना पैसा बचाते हुए उसे निवेश कर सकते हो। अगर आप एक नए निवेशक हो और पहली बार पैसा निवेश करने की सोच रहे हो तो इस एप्लीकेशन का उपयोग जरूर करके देखें।

4. PayTm Money

PayTm के बारे में तो आप सभी जानते हैं कि यह वर्तमान समय में एक लोकप्रिय पेमेंट एप्लीकेशन है जो कई तरह की सुविधाए लोगो को प्रदान करता है लेकिन अगर आप PayTm Money App के बारे में नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दे की यह पेटीएम का ही एक एप्प हैं जिसके द्वारा आप बेहद ही आसानी से Stocks और Mutual Funds में निवेश कर सकते हैं। यह वर्तमान समय में Investment के क्षेत्र में बाजार में मौजूद सबसे बड़े Players में से एक है जिसके द्वारा आप आसानी से Mutual Funds में Invest कर सकते हैं।

5. Kuvera

Kuvera वर्तमान समय में देश में मौजूद सबसे बड़े Investment Apps में से एक है जिसके द्वारा आप बेहद ही आसानी से Mutual Funds, Stock Market और FDs जैसे निवेश विकल्पों में निवेश कर सकते हो। कोई भी व्यक्ति बेहद ही आसानी से Kuvera का इस्तेमाल करते हुए डिजिटली म्युचुअल फंड्स में निवेश कर सकता हैं। Kuvera आपको म्युचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए कई तरह के बेहतर विकल्प देता हैं जिनसे आप आसानी से Mutual Funds में निवेश कर पाते हो।

Read Also:- Best Way to Invest Money in India / भारत में पैसे निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका

6. ET Money

ET Money भारत के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप में से एक Times Group का एक Product है जिसके द्वारा आप आसानी से Mutual Funds जैसे कई तरह के निवेश विकल्पों में निवेश कर सकते हो। ET Money वर्तमान समय में म्युचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन में से एक है जो कई तरह के म्युचुअल फंड्स निवेश करने के लिए ऑफर करता है और साथ ही में निवेश से संबंधित सबसे बेहतरीन गाइडेंस भी देता है, जो आपको सटीक रूप से निवेश करने में मदद करती है।

7. MyCams

MyCams वर्तमान समय में देश में सबसे तेजी से आगे बढ़ते हुए निवेश एप्लीकेशन में से एक है जिसका उपयोग करते हुए आप बेहद ही आसानी से कई तरह के बेहतरीन निवेश विकल्पों में निवेश कर सकते हैं। MyCams App काफी Easy to Use Platform प्रदान करता है म्युचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए, जिसके द्वारा आप बिना किसी समस्या के काफी आसानी से म्युचुअल फंड्स में निवेश कर पाते हो। अगर आप म्युचुअल फंड्स में निवेश करना चाहते हो तो MyCAMS इसके लिए एक Trusted App हैं।

8. ScripBox

अगर आप म्युचुअल फंड में पहली बार निवेश करने जा रहे हो और आपको किसी Easy to Use प्लेटफार्म की जरूरत है तो ऐसे में ScripBox वाकई में एक बेहतरीन विकल्प रहेगा। ScripBox के द्वारा आप बेहद ही आसानी से म्युचुअल फंड्स में निवेश कर पाओगे और साथ ही यह म्युचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए जो फीचर्स प्रदान करता है, उनके द्वारा म्युचुअल फंड्स में निवेश करना वैसे भी काफी आसान हो जाता है। ScripBox आपको Equity, Debt और Hybrid तीनो तरह के Mutual Funds प्रदान करता हैं।

9. FundsIndia

FundsIndia एक नया लेकिन निवेश के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ता हुआ एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप बेहद ही आसानी से म्युचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हो। म्युचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए वर्तमान समय में सबसे विश्वसनीय एप्लीकेशंस में से एक FundsIndia आपको म्युचुअल फंड्स में निवेश के लिए गाइडेंस भी प्रदान करता है जो इसे Mutual Funds के लिए मौजूदा सबसे बेहतरीन Investment Apps में से एक बनाती हैं। अगर आप Mutual Funds में निवेश करना चाहते हो तो FundsIndia वाकई में एक बेहतर विकल्प हैं।

10. PaisaBazaar

PaisaBazaar आज के समय में देश में मौजूद सबसे बेहतरीन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक है जिसका उपयोग करके आप भी अन्य निवेश विकल्पों के साथ म्युचुअल फंड्स में भी निवेश कर सकते हो। अगर आप म्युचुअल फंड्स में निवेश करना चाहते हो तो PaisaBazaar सबसे बेहतर मौजूदा विकल्पों में से एक है जो आपको न केवल म्युचुअल फंड में निवेश करने की सुविधा देता है बल्कि साथ में इससे संबंधित गाइडेंस भी देता है जिससे आप आसानी से म्युचुअल फंड में निवेश कर पाते हो।

R

निष्कर्ष!

अगर आप Mutual Funds में निवेश करना पसंद करते हो तो यह वर्तमान समय में काफी आसान हो चुका है। आप बेहद ही आसानी से Mutual Funds Apps का इस्तेमाल करके Mutual Funds में Invest कर सकते हो। ऐसे कई लोग हैं जो म्युचुअल फंड्स में निवेश करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके लिए मौजूद एप्प्स के बारे में नहीं पता। यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने '10 Best App To Invest In Mutual Funds In India' के बारे में जानकारी दी हैं।

Read Also:- How to Invest in SIP – सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश कैसे करें: लाभकारी निवेश का सही तरीका

10 Best App To Invest In Mutual Funds In India – भारत में म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए ऐप (2024)

FAQs

म्यूचुअल फंड के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? ›

1. फंड ऐप निवेश में म्यूचुअल फंड के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है? शुरुआती लोगों के लिए, ग्रो और ज़ेरोधा जैसे ऐप भारत में म्यूचुअल फंड निवेश के लिए सबसे सुरक्षित और सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड ऐप हैं।

एसआईपी निवेश के लिए कौन सा ऐप सुरक्षित है? ›

Groww भारत में SIP में निवेश करने के लिए सबसे अच्छे ऐप्स में से एक है। इसका उपयोग में आसान इंटरफ़ेस स्मार्ट अनुशंसाएँ, प्रत्यक्ष योजनाएँ और लक्ष्य-आधारित निवेश जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है। ऐप आपको कई उत्पादों में निवेश करने की अनुमति देता है, जैसे म्यूचुअल फंड, आईपीओ, भारतीय स्टॉक और बहुत कुछ।

म्यूचुअल फंड के लिए सबसे अच्छा निवेश कौन सा है? ›

भारत में इन्वेस्ट करने के लिए टॉप 10 बेस्ट म्यूचुअल फंड SIP
  • एचडीएफसी मिड-कैप अवसर फंड
  • पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड
  • ICICI Pru ब्लूचिप फंड
  • एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड
  • निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड
  • एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
  • ICICI प्रुडेंशियल इक्विटी और डेट फंड
  • ICICI प्रुडेंशियल कॉर्पोरेट बॉन्ड फंड
Apr 23, 2024

भारत में नंबर 1 म्यूचुअल फंड कंपनी कौन सी है? ›

1)एसबीआई म्यूचुअल फंड

भारत में म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें? ›

म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें. कोई व्यक्ति म्यूचुअल फंड के शाखा कार्यालय या नामित निवेशक सेवा केंद्र (आईएससी) या संबंधित म्यूचुअल फंड के रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंटों के पास चेक या बैंक ड्राफ्ट के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र जमा करके म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकता है।

मैं सीधे म्यूचुअल फंड कैसे खरीद सकता हूं? ›

आप संबंधित म्यूचुअल फंड की वेबसाइटों के माध्यम से या स्टॉक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म या म्यूचुअल फंड यूटिलिटी (एमएफयू) या अन्य विभिन्न डिजिटल चैनल के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से डायरेक्ट प्लान में निवेश कर सकते हैं। कुछ ऑनलाइन पोर्टल भी हैं जो डायरेक्ट प्लान में निवेश करने की सुविधा प्रदान करते हैं।

अगर मैं एसआईपी में 1000 निवेश करूं तो मुझे कितना मिलेगा? ›

हर महीने 1,000 रुपए निवेश करें

अगर आप 20 साल तक यह रकम जमा करते हैं, तो आपके पास टोटल 2.4 लाख रुपए का फंड जमा हो जाता है। 15% सालाना रिटर्न पर 20 साल में आपका यह फंड बढ़कर 15.16 लाख रुपए हो जाएगा। वहीं अगर आपको 20% का सालाना रिटर्न मिलता है तो 20 साल में यह फंड बढ़कर 31.61 लाख रुपए हो जाएगा।

अगर मैं एसआईपी में 500 निवेश करूं तो मुझे कितना मिलेगा? ›

10 साल में कितना फंड

SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, 500 रुपये की एसआईपी 10 साल तक जारी रखने पर 1,16,170 रुपये का फंड बना सकते हैं.

भारत में सबसे अच्छा म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म कौन सा है? ›

शुरुआती लोगों के लिए, ग्रो और ज़ेरोधा जैसे ऐप भारत में म्यूचुअल फंड निवेश के लिए सबसे सुरक्षित और सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड ऐप हैं। हालाँकि, आप ईटी मनी, पेटीएम, 5पैसा, मायकैम, कुवेरा और अन्य जैसे म्यूचुअल फंड ऐप्स पर एक नज़र डाल सकते हैं।

सबसे बेस्ट SIP कौन सी है 2024? ›

2024 में निवेश के लिए सर्वोत्तम एसआईपी योजनाओं का अवलोकन एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्चुनिटीज फंड एक मिड-कैप फंड है जिसका भारत के इक्विटी में 93.21% निवेश है, जिसमें से 52.58% मिड-कैप शेयरों में, 5.57% बड़े कैप शेयरों में और 18.09% स्मॉल कैप शेयरों में है।

किस म्यूचुअल फंड का रिटर्न सबसे ज्यादा है? ›

यहां उनके व्यय अनुपात के साथ 3 साल के उच्चतम रिटर्न वाली 5 म्यूचुअल फंड योजनाएं हैं: क्वांट स्मॉल कैप फंड (जी) 39% से अधिक रिटर्न के साथ चार्ट में सबसे ऊपर है, इसके बाद क्वांट मिड कैप फंड (जी), निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (जी) हैं। ), क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड (जी) और मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड-रेग (जी) एक ही क्रम में।

3 साल के लिए कौन सा म्यूचुअल फंड सबसे अच्छा है? ›

मिड-कैप फंडों की ओर रुख करें, तो क्वांट मिड कैप फंड 32.99% के सीधे तीन साल के रिटर्न के साथ शीर्ष प्रदर्शनकर्ता के रूप में उभरा है, इसके बाद मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड 27.69%, महिंद्रा मनुलाइफ मिड कैप फंड 26.77%, पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अवसर हैं। फंड 26.61% पर, और एडलवाइस मिड कैप फंड 26.35% पर।

म्यूचुअल फंड में पैसा कितना सुरक्षित है? ›

म्यूचुअल फंड पूंजी सुरक्षा या निश्चित रिटर्न की गारंटी नहीं देते हैं। हालाँकि, यह एक अच्छी बात है क्योंकि यदि म्यूचुअल फंड ऐसा करते हैं तो यह एक खराब निवेश उत्पाद होगा। म्यूचुअल फंड में निवेश का उद्देश्य पारंपरिक निवेश विकल्पों की तुलना में अधिक रिटर्न अर्जित करना है।

आप म्यूचुअल फंड कहां से खरीदते हैं? ›

आप सीधे उस कंपनी से खरीद सकते हैं जिसने फंड बनाया है , जैसे वैनगार्ड या ब्लैकरॉक, लेकिन ऐसा करने से फंड की आपकी पसंद सीमित हो जाएगी। आप फंड खरीदने के लिए किसी पारंपरिक वित्तीय सलाहकार के साथ भी काम कर सकते हैं, लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्त शुल्क लग सकते हैं।

मुझे कितने म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए? ›

500 से म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं! लोगों को लगता है कि अर्थपूर्ण लाभ के लिए, म्यूचुअल फंड में बड़ी राशि का निवेश जरूरी है। दरअसल आप ₹. 500 प्रति माह की छोटी सी राशि के निवेश से शुरुआत कर सकते हैं और अपनी आय के बढ़ने के साथ-साथ अपने निवेश को धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं।

सभी म्यूचुअल फंड को एक जगह कैसे ट्रैक करें? ›

एक बार जब आप ट्रैकर पर सभी आवश्यक जानकारी डाल देते हैं तो आप INDmoney के माध्यम से अपने बाहरी म्यूचुअल फंड को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। इसमें आपके निवेश, आपके फोलियो नंबर आदि से संबंधित प्रासंगिक डेटा शामिल है।

Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Roderick King

Last Updated:

Views: 5772

Rating: 4 / 5 (51 voted)

Reviews: 90% of readers found this page helpful

Author information

Name: Roderick King

Birthday: 1997-10-09

Address: 3782 Madge Knoll, East Dudley, MA 63913

Phone: +2521695290067

Job: Customer Sales Coordinator

Hobby: Gunsmithing, Embroidery, Parkour, Kitesurfing, Rock climbing, Sand art, Beekeeping

Introduction: My name is Roderick King, I am a cute, splendid, excited, perfect, gentle, funny, vivacious person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.